रतलाम। रतलाम से बाजना रोड पर फरवरी में काम शुरू हाेने की उम्मीद बंधी है। इस रोड की टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोक निर्माण विभाग ने ठेकेदार फर्म को अनुबंध के लिए बुलाया है। एक सप्ताह में अनुबंध की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। गुजरात के कच्छ जिले की फर्म एम.एम.एस. कंस्ट्रक्शन को यह ठेका मिला है।

रतलाम से बाजना के बीच 49.8 किलोमीटर और बाजना से राजस्थान सीमा तक के 8 किलोमीटर के रोड के लिए राज्य शासन ने 111 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। लोनिवि मुख्यालय भोपाल से पूरी की गई टेंडर प्रक्रिया में एमएमएस कंस्ट्रक्शन कच्छ ने 28 प्रतिशत बिलों में यह टेंडर लिया है। तय शर्तों के मुताबिक फर्म को अनुबंध से पहले टेंडर की करीब 20 प्रतिशत राशि बतौर गारंटी जमा कराना है।

कुल 57.8 किलोमीटर लंबे मार्ग का 5.5 मीटर चौड़ाई में निर्माण किया जाएगा। इस मार्ग पर कुल 67 पुल-पुलिया बनाए जाएंगे। इनमें 4 बड़े पुल भी शामिल हैं जो जामण-पाटली और बाजना से 4 किलोमीटर पहले 2 स्थानीय नदियों पर बनाए जाएंगे। रतलाम शहर में बाजना बस स्टैंड से खेड़ापति हनुमान मंदिर सागोद रोड पर फोरलेन भी बनाया जाएगा। लोनिवि मुख्यालय से हाल ही में टेंडर लेने वाली फर्म को अनुबंध के लिए पत्र लिखा है। फर्म को 15 फरवरी से पहले यह अनुबंध करना होगा।

फिलहाल सड़क के ऐसे हालात

रतलाम से बाजना के बीच 52 किलोमीटर लंबी डामर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।

इस सड़क की चौड़ाई 3.75 मीटर है और 4 बड़े घाट हैं।

रतलाम से चार पहिया वाहन से बाजना पहुंचने में औसत 2 घंटे लगते हैं।

इस मार्ग पर 127 खतरनाक मोड़ हैं, इन पर अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

तेजी से काम होने की उम्मीद

टेंडर प्रक्रिया पूरी हाेने के बाद फर्म को अनुबंध के लिए आमंत्रित किया है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब तेजी से काम आगे बढ़ने की उम्मीद है। एम.एल. माली, एसडीआे लोनिवि

ऐसे बनेगी सड़क

50 किलोमीटर की सड़क सीमेंट-कांक्रीट की होगी।

इसकी चौड़ाई बढ़ाकर 5.5 मीटर कर दी जाएगी।

127 में से 40 सर्वाधिक खतरनाक मोड़ खत्म कर दिए जाएंगे।

मार्ग पर 67 पुल-पुलियाओं का निर्माण होगा।

मार्ग में 17 बड़े पुल नए सिरे से बनाए या उनका मरम्मतीकरण होगा।

जामण-पाटणी और बाजना से 8 किलोमीटर पहले एक स्थानीय नदी पर 4 पुलों की उंचाई 6 से 8 मीटर बढ़ाई जाएगी।

इन पुलों की लंबाई भी 40 मीटर तक रहेगी।

राजापुरा माताजी और बाजना से 3 व 5 किलोमीटर पहले पड़ने वाले 3 घाट सहित कुल 4 घाटों की ऊंचाई कम की जाएगी।

By parshv