रतलाम। यातायात, अवैध होर्डिंग, स्वच्छता सहित अन्य मुद्दों पर जनवरी में हुई बैठक में निर्णय के बावजूद समय पर पालन प्रतिवेदन नहीं देने पर कलेक्टर बी. चंद्रशेखर नाराज हो गए। कार्रवाई की बात आई तो अधिकारियों ने फटाफट पालन प्रतिवेदन पेश कर दिया। इस पर कलेक्टर ने हिदायत दी कि आगे से समय सीमा का ध्यान रखें, वरना कार्रवाई की जाएगी। पूर्व की बैठक के बाद उठाए कदम के बारे में पूछने पर जब अधिकारी ठोस जवाब नहीं दे पाए तो कलेक्टर नाराज हो गए और कहा-काम ही नहीं करना तो यहां बैठकर क्या करेंगे।
जनसुविधा से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर हर माह कलेक्टर बैठक ले रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार देर शाम कलेक्टर ने नगर निगम और पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। करीब तीन घंटे चली बैठक की शुरुआत में कलेक्टर ने जनवरी में हुई बैठक और उनमें लिए निर्णय पर की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।
इसमें पता चला कुछ पर कार्रवाई हो पाई थी बाकी पर कोई कदम नहीं उठाया जा सका। इतना ही नहीं एक माह गुजरने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने पालन प्रतिवेदन नहीं दिया था। कलेक्टर ने पहले तो अधिकारियों को फटकार लगाई फिर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही चेताया अब भी अगर ठोस कदम नहीं उठाए तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जनवरी के प्रथम सप्ताह में बैठक लेकर यातायात, स्वच्छता के प्रमुख मुद्दों पर कई निर्णय लिए थे। कार्रवाई कर पालन प्रतिवेदन देने के लिए एक समिति बनाई थी। इसमें एसडीएम एसके झा, निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया और ट्रैफिक डीएसपी जेके दीक्षित को शामिल किया था। समिति को कलेक्टर को जानकारी देना थी कि एक माह में क्या-क्या कार्रवाई की गई लेकिन समिति ने समय पर प्रतिवेदन ही नहीं दिया। समय पर पालन प्रतिवेदन नहीं देने वाली समिति को अब हर सप्ताह कलेक्टर को रिपोर्ट देना होगी। सोमवार शाम हुई बैठक में इस संबंध में कलेक्टर ने विभाग के आला अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए।

अब शोकाज नोटिस देंगे

नियमित बैठक लेकर लिए गए निर्णय का फालोअप कर रहे हैं। अधिकारियों ने पालन प्रतिवेदन समय पर नहीं दिया था। फिलहाल समय सीमा का ध्यान रखने की हिदायत दी। दोबारा एेसा हुआ तो शोकॉज नोटिस जारी किए जाएंगे। बी. चंद्रशेखर, कलेक्टर

दो दिन में पार्किंग लाइन

एक-दो दिन में बाजारों में दुकानों के आगे पार्किंग लाइन डालने का काम शुरू कर दिया जाएगा। सख्ती से पालन भी कराएंगे। अधिकारियों से बैठक में लिए निर्णय पर कार्रवाई के संबंध में पूछा गया। कुछ पर कार्रवाई हुई है, कुछ पर बाकी है। अविनाश शर्मा, एसपी

ये निर्देश भी दिए
एक सप्ताह में सारे मवेशी पकड़ो

एकांगी मार्ग बनाकर यातायात नियंत्रित किया जाए।
एक सप्ताह में सारे आवारा मवेशियों को पकड़ा जाए। आवारा कुत्तों को पकड़कर शहर के बाहर छोड़ें।
पार्किंग के लिए सभी प्रमुख बाजारों में दुकान से पांच फीट की दूरी पर लाइन डाली जाए।
दुकान के सामने वाहन खड़े करने वालों से पार्किंग की जगह देने के लिए निश्चित किराया वसूला जाए।
पार्किंग स्थल चयनित कर, पार्किंग पिलर व चेन लगाकर बोर्ड भी लगाए जाएं।
फूड जोन को अच्छे तरीके से विकसित किया जाए।
शहर भर के चौराहों पर लगे ट्रैफिक सिग्नल जल्द शुरू करें।
प्रमुख चौराहों और मार्गों पर रात में चमकने वाले यातायात संकेतक लगाएं।
अवैध होर्डिंग लगाने वालों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज करें।

By parshv