रतलाम। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन ने जीरो टॉलरेंस जोन का प्रयोग शुरू किया है। जीरो टॉलरेंस जोन अतिक्रमण मुक्त रहेगा और यातायात नियमों का पूरी तरह पालन करवाया जाएगा। शुरुआत में कालिका माता बगीचे के सामने आंबेडकर भवन वाले मोड़ से कोर्ट तिराहे तक का 100 मीटर का क्षेत्र लिया है। जीरो टॉलरेंस जोन में न कोई गुमटी होगी, न पार्किंग और न ही कोई हॉर्न बजा पाएगा।

एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया जीरो टॉलरेंस जोन में शुरुआत में आंबेडकर भवन टर्न से कोर्ट तिराहे तक की व्यवस्था सुधारने के बाद कॉन्वेंट स्कूल तिराहा और कालिका माता रोड शामिल करेंगे। दूसरी तरफ कोर्ट तिराहे से कलेक्टोरेट का एरिया बढ़ाएंगे। यातायात सुधार के लिए थाने और ट्रैफिक का पुलिसबल लगाया जाएगा। शुरुआती व्यवस्थाओं के लिए एक बार सीएसपी, एसडीएम और नगर निगम कमिश्नर की बैठक हो चुकी है। सीएसपी पी.एस.राणावत ने बताया जीरो टॉलरेंस जोन व्यवस्था की निश्चित समय पर कलेक्टर और एसपी समीक्षा करेंगे। यातायात सुधार करते हुए इसके क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा।

पूरी तरह अतिक्रमण मुक्त होगा जोन, कार्रवाई से हड़बड़ाए व्यवसायी
गुरुवार शाम जैसे ही निगम अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा। सड़क किनारे गुमटी लगाकर काम-धंधा करने वाले व्यवसायियों में हलचल मच गई। सब कुछ छोड़कर दुकानदार सामान समेटने में लग गए। ज्यादातर ने सामान समेट लिया जबकि कुछ की गुमटी अमले ने सामान सहित उठा ली।

20 गुमटियां हटाईं, आज भी होगी कार्रवाई
नगर निगम अमले ने गुरुवार शाम फव्वारा चौक से कोर्ट तिराहे तथा कॉन्वेंट स्कूल से स्टेडियम तक की सड़क के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। इसमें 20 से अधिक गुमटियां हटाई गईं। पूरे क्षेत्र की गुमटियां हटाने के लिए मुहिम शुक्रवार को भी चलेगी। सोमवार को हुई बैठक में कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने निगम आयुक्त व अधिकारियों को जीरो टॉलरेंस जोन के लिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए थे। इसके लिए निगम आयुक्त ने दल गठित किया था। गुरुवार शाम दल ने कोर्ट चौराहा पहुंचकर फव्वारा चौराहे की तरफ जाने वाले मार्ग की गुमटियां हटाना शुरू किया। कॉन्वेंट स्कूल तक निगम ने 20 से अधिक गुमटियां हटाईं। इसमें गुमटियों के साथ आसपास का अस्थायी अतिक्रमण भी हटाया।

By parshv