मुख्यमंत्री श्री चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नायडू ने वितरित किये अटोई अवार्ड

0

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री श्री वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को 10 दिवसीय जल-महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम में ”अटोई” द्वारा घोषित 14 अवार्ड वितरित किये। इसमें मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम को हनुवंतिया में टूरिज्म कॉम्पलेक्स विकसित करने के लिये बेस्ट इंडियन स्टेट इन एडवेंचर टूरिज्म का अवार्ड दिया गया। यह अवार्ड पर्यटन निगम की ओर से कार्यपालक निदेषक श्री ओ.व्ही. चौधरी एवं डॉ. पी.पी.सिंह ने ग्रहण किया।

इसके अलावा बेस्ट एडवेंचर ट्रेवल वेबसाईट का अवार्ड एडवेंचर नेशन संस्था को दिया गया। इसी तरह बेस्ट पापुलर एडवेंचर केम्प का अवार्ड अटाली गंगा संस्था को दिया गया। साहसिक गतिविधियों के लिये नवाचार संबंधी अवार्ड वायु गतिविधियों के लिये फ्लाय बॉय एविएशन प्रायवेट लिमिटेड को, भूमि पर साहसिक गतिविधियों के लिये जम्पिंग एडवेंचर प्रायवेट लिमिटेड को तथा पानी पर साहसिक गतिविधियों के लिये अवार्ड एमव्ही महाबाहू को दिया गया। न्यू इनोवेटिव प्रोडक्ट संबंधी अवार्ड बिनसार फोरेस्ट रिट्रीट को दिया गया। एक्सीलेंस इन कम्युनिटी एण्ड एडवेंचर बेस्ड टूरिज्म के लिये पगमार्ग इको टूरिज्म प्रायवेट लिमिटेड को अवार्ड दिया गया। इनोवेशन इन एडवेंचर ट्रेवल्स संबंधी अवार्ड लाइफ स्ट्रास तथा ए एण्ड एस क्रियेशन को दिया गया। लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड बसंत लिमये को दिया गया। हॉल ऑफ फेम अवार्ड मोहन टिकू को फ्रेण्ड ऑफ एडवेंचर अवार्ड इंडियन माउन्टेनियरिंग फाउण्डेशन को, गेम चेंजर इन द एडवेंचर ट्रेवल इंडस्ट्रीज का प्रेसिडेंट अवार्ड डेकाथ फॉल स्पोर्ट इंडिया को दिया गया। प्रमोशन फॉर एडवेंचर ट्रेवल का अवार्ड जम्मू-कश्मीर टूरिज्म को, सस्टेनेबिलिटी इन एडवेंचर ट्रेवल का अवार्ड सिक्किम टूरिज्म तथा अपकमिंग स्टेट प्रमोटिंग एण्डवेंचर ट्रेवल अवार्ड महाराष्ट्र टूरिज्म को दिया गया।