थाने से 50 मीटर दूर चार दुकानों में घुसे चोर, ड्रेस पहनकर देखी और चुरा ले गए

0

रतलाम। माणकचौक थाने के पीछे महज 50 मीटर दूर रविवार रात रेडीमेड गारमेंट की तीन दुकानों में चोरी हो गई। चोर बड़े इत्मीनान से दुकानों में घुसे। कपड़े पहनकर देखे। नाप के कपड़े छांटे और पांच ड्रेस, एक जैकेट, एक बैग, 73,360 रुपए और चांदी के 5 सिक्के ले गए।
यह सब तब हुआ जब दुकानों के बाहर से औसतन दस मिनट पर पुलिस का एक वाहन गुजरता है। गश्ती वाहन और पुलिसकर्मी सड़क से गुजरते रहे और अंदर चोर अपना काम करते रहे। चोर चौथी दुकान में घुस नहीं पाए और पांचवीं दुकान में उन्हें कुछ नहीं मिला। चोरी का पता सोमवार सुबह दुकानें खुलने पर चला।

पुलिस ने जांच की तो पता चला दुकानों में घुसने के लिए चोर पीछे की गली से छत पर चढ़े। चोरी के बाद प्रकाश ड्रेसेस की फ़र्स्ट फ्लोर का शटर खोलकर टेलीफोन के पोल से उतरकर भाग गए। पुिलस के मुताबिक वारदात में चार से छह युवक शामिल हो सकते हैं। दो ग्रुप में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी के तरीके से शंका है यह काम पारदी गिरोह का हो सकता है। एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक चोरी करते दिखे हैं। दूसरे दुकान संचालक ने रात को रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। चोरी की अन्य घटना जवाहर नगर मुक्तिधाम के पास मंदिर में हुई। ताला तोड़कर मंदिर में घुसे चोर दानपात्र तोड़कर दो हजार रुपए ले गए।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए जैकेट और कपड़ों की ट्रायल लेते चोर

… और पांचवीं दुकान का दरवाजा नहीं तोड़ पाए

5. माणकचौक में चोरों ने अरिहंत ड्रेसेस में घुसने के लिए अंट फंसाकर छत का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। दुकान संचालक हेमंत जैन ने बताया लोहे का मजबूत दरवाजा नहीं टूटा तो चोर लौट गए।

मेडिकल स्टोर के कमरे में घुसे, कुछ नहीं मिला

4. माणकचौक में ही चोरों ने नंद केमिस्ट में घुसने के लिए ऊपर का दरवाजा खोल लिया। कमरे में कुछ नहीं मिला। संचालक ज्योत्सना राठौड़ ने बताया चोरों के पैरों के निशान मिले हैं। चोर ऊपर से ही लौट गए।

दो चोरों के पैरों के निशान मिले

3. ओशिया कलेक्शन के सुनील गुगलिया दुकान बंद होने के बाद रात 12 बजे तक दोस्तों के साथ बाहर बैठे थे। सुबह 10 बजे दुकान खोली तब उन्हें सामान बिखरा मिला। उन्होंने बताया दो लोगों के नंगे पैर के निशान मिले हैं। जाली में हाथ डालकर चोरों ने छत के टॉवर का अंदर से लगा ताला तोड़ा फिर अंट फंसाकर लकड़ी के दरवाजे की चिटकनी खोली। नीचे गल्ले का ताला तोड़कर 3660 रुपए और पूजा में रखे चांदी के दो सिक्के ले गए। चोरों ने दो जगह टायलेट व सेकंड फ्लोर पर बिस्तर पर गंदगी भी कर दी।

कैमरे की रिकॉर्डिंग बंद थी

2. जेनी कलेक्शन के संचालक शिराज पिता मोहसिन अली ने रविवार दोपहर 3 बजे दुकान बंद कर जाते वक्त कैमरे की रिकॉर्डिंग बंद कर दी थी। सोमवार सुबह दुकान खोली तब चोरी का पता चला। शिराज अली ने बताया दुकान में 16 सीसीटीवी कैमरे हैं। पांचवीं मंजिल से रोशनदान की जाली तोड़कर चोर घुसे। चौथी मंजिल पर कैबिन की तलाशी ली। पहली मंजिल पर कैमरे दीवार की तरफ कर दिए। ग्राउंड फ्लोर पर काउंटर का गल्ला तोड़कर 70 हजार रुपए ले गए। गुटका थूका व तल मंजिल पर चेंज रूम में टायलेट कर दी। एफएसएल अधिकारी ने चोरों के फिंगर प्रिंट लिए।

चोरों ने पहले कैमरा बंद किया

1. प्रकाश ड्रेसेस के संचालक संतोष जैन ने बताया सुबह 10 बजे छोटे भाई कमल ने दुकान खोली तो चोरी का पता चला। छत के कमरे की खिड़की की ग्रिल निकालकर चोर घुसे और नीचे आकर रात 12.26 बजे कैमरे की रिकॉर्डिंग डिवाइस के तार निकाल दिए। स्वेटर पहने दो युवकों के चेहरे ढंके थे। एक युवक शर्ट निकालकर चेहरा ढंकते दिख रहा है। दुकान में 9 कैमरे हैं। गल्ले का ताला तोड़कर चांदी के तीन सिक्के, 150 रुपए के पुराने नोट, पांच ड्रेस, दो बैग व एक जैकेट ले गए। सीसीटीवी कैमरे में तीन युवक जैकेट निकालकर पहनते दिख रहे हैं। शर्ट-पेंट छांटने के लिए पूरी दुकान बिखेर दी।