पिछले साल के अंत में बॉक्स ऑफिस पर ‘दिलवाले’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ की भिड़ंत हुई. लेकिन उस वाकये में ‘दिलवाले’ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी और ‘बाजीराव मस्तानी’ के एक्टर रणवीर सिंह के बीच रत्ती भर भी खटास नहीं आई. बल्कि रोहित ने तो रणवीर को अपनी अगली फिल्म के लिए साइन भी कर लिया है.
जी हां, रोहित जल्दी ही बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म ‘राम लखन’ की रीमेक बनाने वाले हैं, जिसमें अनिल कपूर के द्वारा निभाए गए लखन के रोल के लिए उन्होंने रणवीर सिंह से बात की है.
हाल ही में रणवीर अपनी लेडी लव दीपिका पादुकोण के साथ टोरंटो में कालेन्टीने डे मनाते नजर आए. लेकिन उससे पहले वो रोहित शेट्टी के ऑफिस में उनसे मिलकर फिल्म की डील पक्की कर चुके थे. सूत्रों के अनुसार करीब एक हफ्ते पहले रणवीर जब रोहित के ऑफिस गए थे तो वो ‘राम लखन’ की रीमेक की स्क्रिप्ट पढ़ने गए थे.
अब जब फिल्म के लिए रणवीर फाइनल हो ही चुके हैं तो क्या पता रोहित उनके अपोजिट एक्ट्रेस के तौर पर भी दीपिका को ही चुन लें. ‘बाजीराव मस्तानी’ के बाद दीपिका ने कोई फिल्म साइन नहीं की है. फिलहाल वो हॉलीवुड एक्टर विन डीजल के साथ अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: द जैंगेर केज’ की शूटिंग में बिजी हैं.