दंतोड़िया। सरवड़ पंचायत के पिपलीपाड़ा में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं। सड़क कच्ची है, जिस पर बड़े-बड़े पत्थर हैं। इससे बाइक सवारों के गिरने का खतरा रहता है। पानी के लिए 6 हैंडपंप हैं जिसमें से दो बंद हैं। ग्रामीणों की मानें तो एक हैंडपंप के पानी से बच्चों की आंखें लाल हो रही हैं।
गांव में 45 परिवार हैं और आबादी करीब200 है लेकिन हैंडपंप के पानी के इस्तेमाल से भेरूलाल पंवार के परिवार के 12 साल तक के बच्चों की आंखें लाल हो जाती हैं। पंवार ने बताया परिवार में 20 सदस्य एक साथ रहते हैं। 10 साल से उनके परिवार के बच्चों की आंखें लाल हो रही हैं। डॉक्टरों ने ड्रॉप डालने के लिए दिए भी लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। अभी भी 7 बच्चों की आंखें लाल हैं। बिलपांक बीएमओ डॉ. प्रतिभा शर्मा ने बताया मैं गांव जाकर देखती हूं। देखने के बाद बता ही पता पाऊंगी क्या स्थिति है।
स्कूल में 10 साल से टूटा सुविधाघर
शासकीय प्राथमिक स्कूल में 10 साल से सुविधाघर की छत नहीं है। दरवाजा भी नहीं है। बच्चों को खुले में जाना पड़ता है। शिक्षक गोवर्धन मुनिया ने बताया कई बार शिकायत की लेकिन कोई काम नहीं हुआ। विधायक मथुरालाल डामर ने बताया स्कूल के सुविधाघर की मरम्मत के लिए राशि भेजी थी। मरम्मत नहीं हुई है तो दिखवाता हूं। अगर नहीं हुई तो खुद करवाऊंगा।
राशि काफी कम थी
रिपेयरिंग के लिए 6 हजार रुपए आए थे। ये काफी कम थे। इसलिए वापस भिजवा दिए। नए सुविधाघर निर्माण के लिए आवेदन दिया है। सरपंच ललिता परमार, सरवड़।
रिपेयरिंग के लिए 6 हजार रुपए आए थे। ये काफी कम थे। इसलिए वापस भिजवा दिए। नए सुविधाघर निर्माण के लिए आवेदन दिया है। सरपंच ललिता परमार, सरवड़।