लगभग बीस दिनों से चल रही मशक्कत के बाद जीरो टॉलरेंस जोन बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है। कोर्ट तिराहा, आंबेडकर सर्कल सहित आंबेडकर भवन रोड के दोनों तरफ की सभी गुमटियों को स्थानांतरित कर दिया गया है। नगर निगम और यातायात पुलिस इस क्षेत्र को जीरो टॉलरेंस जोन में तब्दील करने की तैयारी कर रही है। जोन में यातायात नियमों की अवहेलना बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अब तक संकरा नजर आने वाले आंबेडकर भवन मार्ग गुमटियां हटने के बाद 22 से 25 फीट तक चौड़ा हो गया है। एकाएक गुमटियां हटने से इस मार्ग से गुजरकर परेशान होने वाली नागरिक भी हैरत में नजर अा रहे हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद अब निगम द्वारा चयनित क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर के कुछ काम किए जाना है। सभी काम पूरा होते ही जोन में यातायात नियमों का पूरी सख्ती से पालन करवाया जाएगा। अवहेलना करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आंबेडकर सर्कल और आंबेडकर रोड के दोनों तरफ से अतिक्रमण हटाने के बाद साफ हुई जगह पर नगर निगम ने पार्किंग का बोर्ड लगाकर सोमवार को तार फेंसिंग भी कर दी। जोन के नियमों का सख्ती से पालन शुरू होने के बाद दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग यही कराई जाएगी। इसके लिए आगामी दिनों में और भी इंतजाम किए जाएंगे।
यह होगा जीरो टालरेंस जोन में
तय जगह पर ही वाहनों की पार्किंग होगी।
सड़कों का चौड़ीकरण किया जाएगा।
यातायात नियमों का सख्ती से पालन, ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई।
हॉर्न सहित अन्य शोरगुल पर प्रतिबंधित रहेगा।
कालिकामाता बगीचे वाली साइड में दुकानें बनाने की भी योजना।
सड़कों का चौड़ीकरण भी होगा
अतिक्रमण के बाद जो जगह निकलकर आई है, वहां दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। जीरो टॉलरेंस जोन में यातायात नियमों का सख्ती से पालन करवाया जाएगा। पहले सड़कों का चौड़ीकरण सहित अन्य कार्य भी होंगे।
जेके दीक्षित, यातायात डीएसपी