रतलाम. जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने रामपुरिया निवासी ललिता पति पप्पू उम्र 28 साल की महिला के पेट से बच्चेदानी के पास बन गई दो किलो वजनी गठान निकालने में सफलता पाई है। यह गठान ओवेरियन शिष्ट कहलाती है।

डॉक्टरों के अनुसार कुछ दिन और यह पेट में रह जाती तो फटने से महिला की जान पर बन आती। गठान काली पड़ चुकी थी। जिला अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूसिंह, उनकी सहयोगी डॉ. सोनल ओहरी, डॉ. सुनीता गामड़, डॉ. रश्मि दिवेकर, डॉ. पीआर सिंह की टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया।

महिला के पति पप्पू ने बताया उसके दो बच्चे हैं और पत्नी पूरी तरह स्वस्थ है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से उसे पेट की तकलीफ हो रही थी। अस्पताल में दिखाया और डॉक्टर को दिखाने के बाद उन्होंने सोनोग्राफी करवाई तो पता चला कि पेट में गठान है।

By parshv