रतलाम। मालवा क्षेत्र में खपाए जा रहे नकली नोट बांग्लादेश और पाकिस्तान से आ रहे हैं। पश्चिम बंगाल के दो युवक अजमेर में आधी कीमत पर डीलिंग करते हैं। ड्रग्स के कारोबार से जुड़े लोग इन नोटों को मालवा क्षेत्र के बाजार में चला देते हैं। धानमंडी से नकली नोट के साथ पकड़ी गई दो महिलाओं और प्रतापगढ़ से गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में पुलिस के सामने यह खुलासा किया। आरोपी युवक ने बताया 2014 से वह नकली नोट का धंधा कर रहा है। मंदसौर पुलिस उसे गिरफ्तार भी कर चुकी है।

 एसपी अविनाश शर्मा ने बताया जयभारत नगर निवासी परवीन पति अख्तर खान (60) और आबिदा पति अनवर अली निवासी पटेल साहब की बावड़ी को गिरफ्तार कर पांच-पांच सौ के चार नकली नोट जब्त किए थे। पूछताछ में परवीन ने बागलिया (प्रतापगढ़) के सिद्दीक अजमेरी द्वारा आधी कीमत पर साढ़े सात हजार रुपए के नकली नोट देने की जानकारी दी। सिद्दीक को बागलिया में गिरफ्तार किया।
उससे 1000 के दो और 500 का एक नकली नोट मिला। सिद्दीक ने बताया पश्चिम बंगाल के सुबान शेख व हिमेल शेख ने अजमेर में उसे ये नकली नोट दिए थे। मुंबई िभंडी बाजार के ड्रग्स डीलर रहमान से भी वह नकली नोट लाता है। मंदसौर पुलिस सिद्दीक को गिरफ्तार कर 96 हजार रुपए के नकली नोट जब्त कर चुकी है। सिद्दीक, परवीन व आिबदा को पुलिस ने सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी राकेश जमरा के सामने पेश किया। जहां से सिद्दीक को 7 मार्च तक रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए। परवीन व आबिदा को 12 मार्च तक न्याियक हिरासत में भेजा।

तीन साल में पौने तीन लाख नकली नोट मिले

एएसपी ने बताया ट्रांजेक्शन के दौरान बैंकों में नकली नोट आ जाते हैं। बैंक इन नकली नोटों को स्टेशन रोड थाने में जमा करवाती हैं। 2013 से अब तक जिले की बैंकों में दो लाख 65 हजार रुपए कीमत के नकली नोट बैंकों में आए हैं।

परवीन की संपत्ति की जांच करेगी पुलिस

एएसपी ने बताया परवीन को उसके पति ने छोड़ दिया है। परवीन और उसका बेटा अफरोज घर में ही छोटी सी किराना दुकान चलाते हैं। दुकान के अलावा आय का अन्य साधन नहीं है। परवीन ने हाल ही में नया मकान बनाया है। उसकी संपत्ति की जांच की जाएगी।

सिद्दीक अजमेरी डेढ़ साल से चला रहा था नकली नोट

एएसपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया आरोपी सिद्दीक अजमेरी ड्रग्स पेडलर है। वह मंदसौर, नीमच और राजस्थान के तस्करों की अफीम और हेरोइन मुंबई ले जाता है। अक्टूबर-2014 में सिद्दीक की अजमेर में मुलाकात सुबान शेख पिता अब्दुल रकीब शेख निवासी मुर्शीदाबाद और हिमेल शेख निवासी पश्चिम बंगाल से हुई थी। पहली बार दोनों ने 17 हजार रुपए के नकली नोट दिए। दूसरी बार दो लाख रुपए लाया। मुंबई के ड्रग्स डीलर रहमान से भी वह नकली नोट लाता है। एएसपी ने बताया मंदसौर पुलिस ने सुबान शेख, सिद्दीक, उमरखान अजमेरी और मुबारिक पटेल को गिरफ्तार कर 96 हजार रुपए के नकली नोट जब्त किए थे। प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी जमानत पर रिहा हो गए हैं।

7 हजार रुपए लाई थी परवीन-परवीन ने पुलिस को बताया सिद्दीक से सात हजार रुपए कीमत के नकली नोट लाई थी। आबिदा के साथ मिलकर बाजार में ये पांच हजार रुपए के नकली नोट चला चुकी है।

आगे क्याआरोपी सिद्दीक अजमेरी को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी कि परवीन और आबिदा के अलावा रतलाम में और किसे नकली नोट सप्लाई किए हैं। अजमेर और मुंबई से सिद्दीक के अलावा और कौन नकली नोट लाता है। सिद्दीक से आरोपी सुबान शेख, हिमेल शेख और रहमान के बारे में पूछताछ की जाएगी।

पाकिस्तान व बांग्लादेश से जुड़े हो सकते तार

एसपी ने बताया नकली नोट प्रिंटिंग प्रेस में छपे हैं। यह रतलाम और मंदसौर में गिरफ्तार आरोपियों के बस का काम नहीं है। नकली नोट गिरोह के तार बांग्लादेश और पाकिस्तान तक जुड़े होने की पूरी संभावना है।

टीम को दिया दस हजार रुपए का इनाम

एसपी शर्मा ने बताया नकली नोट चलाने वाले गिरोह का खुलासा करने पर माणकचौक टीआई विपिन बाथम, सब इंस्पेक्टर मोतीराम चौधरी, एएसआई शरीफ खान, विनोद कटारा, महिला आरक्षक कमरुन्निसा, सरोज, पूजा वर्मा आरक्षक अभिषेक तथा करण की टीम को दस हजार रुपए इनाम दिया है।

By parshv