शाओमी ने भारत में प्रीमियम बजट स्मार्टफोन Redmi Note 3 लॉन्च करने के बाद ऐलान किया है कि अप्रैल तक फ्लैगशिप Mi 5 लॉन्च किया जाएगा. कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट ह्यूगो बारा ने इस बात का खुलासा किया है कि Mi 5 भारत में अगले महीने आएगा.

कंपनी ने इस फोन को मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च किया था. इवेंट में इसे पेश करते हुए कंपनी काफी बड़े दावे किए गए हैं. दिलचस्प बात यह है कि इसे iPhone 6S से भी कंपेयर किया गया है. हालांकि इस फोन से Mi5 को 14 ग्राम हल्का बताया जा रहा है.

एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो बेस्ड कस्टम ओएस पर चलने वाले इस फोन के कैमरे को कंपनी ने दूसरे फ्लैगशिप डिवाइस के साथ भी कंपेयर किया है. यह शाओमी का पहला डिवाइस है जिसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ ही एक फिजिकल बटन भी दिया गया है.

इसे तीन कलर ऑप्शन ब्लैक, व्हाइट और सिल्वर में लॉन्च किया गया है. 5.5 इंच स्क्रीन वाले इस स्मार्टफोन में फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस 16 मेगापिक्सल रियर और 4 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. यह फोन क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट करता है और इसमें USB Type C पोर्ट लगा है.

 यह फोन तीन वैरिएंट में उपलब्ध होगा. एक वर्जन 128जीबी इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम के साथ आएगा जिसकी कीमत चीन में CNY 2,999 (लगभग 31,500 रुपये) है. दूसरा स्टैंडर्ड एडिशन है जिसमें 3जीबी रैम और32जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई है , इसकी कीमत CNY 1,999 ( लगभग 21,000 रुपये). तीसरे वैरिएंट में 64जीबी इंटरनल स्टोरेज है और चीन में इसकी कीमत CNY 2,299 ( लगभग 24,000 रुपये) रखी गई है.

By parshv