इंडिया में मर्सिडीज बेंज ने लॉन्‍च की SUV जीएल-क्लास

0

जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एक प्रीमियम स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी जीएल-क्लास भारतीय बाजार में लॉन्‍च की है। इस एसयूवी की दिल्ली में शोरूम कीमत 77.5 लाख रुपए है।

मर्सिडीज बेंज कंपनी की कारों की अपनी एक अलग ही इमेज पूरे विश्‍व और ग्राहकों के बीच है। लोगों का मानना है कि मर्सिडीज चलाने वाला फिर किसी दूसरी कार का स्‍टेरिंग नहीं पकड़ना पसंद…

इंडिया में मर्सिडीज बेंज ने लॉन्‍च की SUV जीएल-क्लास

जर्मन कंपनी मर्सिडीज बेंज ने एक प्रीमियम स्पोर्ट्स युटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी जीएल-क्लास भारतीय बाजार में लॉन्‍च की है। इस एसयूवी की दिल्ली में शोरूम कीमत 77.5 लाख रुपए है।

मर्सिडीज बेंज कंपनी की कारों की अपनी एक अलग ही इमेज पूरे विश्‍व और ग्राहकों के बीच है। लोगों का मानना है कि मर्सिडीज चलाने वाला फिर किसी दूसरी कार का स्‍टेरिंग नहीं पकड़ना पसंद करता है। लेकिन इस कंपनी ने अभी तक कोई एसयूवी मार्केट में नहीं उतारी थी, वहीं एसयूवी के दीवानों की संख्‍या लगातार बढ़ती जा रही है।

विश्‍व में भारतीय उपभोक्ताओं से नजदीकी बढ़ाने के लिए कंपनी पूर्व टेनिस खिलाड़ी और वैश्विक ब्रांड अंबेसडर बोरिस बेकर की मदद से अपने वाहनों का प्रचार-प्रसार कर रही है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ एबरहार्ड केर्न ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम महत्वाकांक्षी हैं. भारत में मर्सिडीज ब्रांड के लिए जबरदस्त संभावनाएं हैं और साल 2013 हमारे लिए आक्रामक साल रहेगा।’

इसके साथ ही उन्‍होंने बताया कि जीएल-क्लास उन चुनिंदा वाहनों में से एक है जिन्हें कंपनी भारत में उतार रही है। इनमें आगामी हैचबैक ए-क्लास भी शामिल है। कंपनी जीएल-क्लास के 100 वाहनों का आयात करेगी और सितंबर से पुणे के निकट चाकन संयंत्र में इन्हें असेंबल किया जाने लगेगा।

दरअसल, भारत में इकॉनोमी ग्रोथ भले ही धीमी चल रही है, लेकिन यहां अमीरों की तादात में लगातार इजाफा हो रहा है। लोगों में लग्‍जरी चीजों के प्रति भी रुचि बढ़ती जा रही है, ऐसे में मर्सिडीज बेंज को भारत एक बहुत मुफीद जगह लग रही है।