इंफोसिस के वरिष्ठ कर्मचारियों को मिलेगा डबल बोनस

0

बेंगलुरु। इंफोसिस के सीईओ विशाल सिक्का अप्रैल में सीनियर लेवल के सभी कर्मचारियों को दोगुना बोनस देने वाले हैं। बोनस की रकम 1 लाख डॉलर यानी 62,70,000 रुपये से ऊपर जा सकती है।

यह लांग-टर्म बोनस एसोसिएट उपाध्यक्ष और इससे ऊपर के अधिकारियों को दिया जाएगा। पहले यह बोनस हर दो साल में एक बार दिया जाता था, लेकिन साल 2014 से इसे सालाना कर दिया गया। इस बार दोगुनी रकम देने की वजह यह होगी कि पिछली बार 2013 में लांग-टर्म बोनस दिया गया था।

सूत्रों के मुताबिक इस साल विशाल सिक्का के नेतृत्व में कंपनी ज्यादा उदार रवैया अपनाएगी। यह भी माना जा रहा है कि कंपनी मुख्य अधिकारियों को नए सिरे से ट्रेनिंग देगी क्योंकि बिजनेस के मुकम्मल मॉडल में बदलाव किया जा रहा है।

डबल बोनस इस कारण

पहले हर दो साल में एक बार लांग-टर्म बोनस दिया जाता था। साल 2014 से इसे सालाना कर दिया गया, इसीलिए इस बार दो साल [2014 और 15] का एकमुश्त बोनस मिलेगा।