इसी वर्ष प्रीमियर एसयूवी टेरानो पेश करेगी निसान

0

जापान की वाहन कंपनी निसान का इरादा अपने स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) निसान टेरानो को इस साल भारतीय बाजार में उतारने का है।

निसान इंडिया की ओर से जारी बयान मंे कहा गया है, टेरानो का उत्पादन निसान के ओरागमद संयंत्र में माइक्रा, सनी सेडान और इवालिया के साथ किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर उत्पादित निसान के माडलांे की संख्या चार हो जाएगी।

निसान मोटर…

इसी वर्ष प्रीमियर एसयूवी टेरानो पेश करेगी निसान

जापान की वाहन कंपनी निसान का इरादा अपने स्पोट्र्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) निसान टेरानो को इस साल भारतीय बाजार में उतारने का है।

निसान इंडिया की ओर से जारी बयान मंे कहा गया है, टेरानो का उत्पादन निसान के ओरागमद संयंत्र में माइक्रा, सनी सेडान और इवालिया के साथ किया जाएगा। इससे स्थानीय स्तर पर उत्पादित निसान के माडलांे की संख्या चार हो जाएगी।

निसान मोटर इंडिया के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) केनिचिरो योमूरा ने कहा कि भारतीय बाजार में बिक्री में बढ़ोतरी में टेरानो महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

योमूरा ने कहा, मुझे इस माडल के नाम और पहली छवि पेश करते हुए काफी खुशी हो रही है। यह निसान के लिए काफी महत्वपूर्ण माडल होगा।