एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान भरेगा उड़ान

0

करीब चार महीने बाद एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान आज से फिर उड़ान भरेंगे। पहली उड़ान आज दिल्ली से कोलकाता के लिए होगी।  

एयर इंडिया के बेड़े मे शामिल बोइंग के छह मे से दो ड्रीमलाइनर 787 विमानों को तकनीकी रूप से दुरुस्त कर लिया गया है और बाकी चार विमानों का काम भी इस महीने के आखिर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस साल के आखिर तक आठ नए ड्री…

एअर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान भरेगा उड़ान

करीब चार महीने बाद एअर इंडिया के ड्रीमलाइनर विमान आज से फिर उड़ान भरेंगे। पहली उड़ान आज दिल्ली से कोलकाता के लिए होगी।  

एयर इंडिया के बेड़े मे शामिल बोइंग के छह मे से दो ड्रीमलाइनर 787 विमानों को तकनीकी रूप से दुरुस्त कर लिया गया है और बाकी चार विमानों का काम भी इस महीने के आखिर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस साल के आखिर तक आठ नए ड्रीम लाइनर एअर इंडिया के बेड़े में शामिल हो जाएंगे। ड्रीमलाइनर की अंतर्राष्ट्रीय उड़ान 22 मई से शुरू होगी।

अमेरिकी कंपनी बोइंस के 21वीं सदी के ड्रीम प्रोजेक्ट ड्रीमलाइनर की बैटरी और ब्रेक में तकनीकी खामियां सामने आने के बाद भारत समेत दुनिया भर में इसकी उड़ान रोक दी गई थी। एअर इंडिया ने बोइंग के साथ 27 ड्रीमलाइनर विमानों का सौदा किया है जिनमें से 6 विमानों की आपूर्ति हो चुकी है।