नई दिल्ली. केजीके समूह का आभूषण ब्रांड इंटाइस आठवीं बार स्विट्जरलैंड के बेसलवर्ल्ड में आयोजित घड़ी और आभूषण प्रदर्शनी में शामिल हो रहा है।एक अधिकारी ने कहा कि यह आयोजन कारोबार के लिए एक अच्छा मंच है।केजीके ग्रुप ऑफ कम्पनी के उपाध्यक्ष संजय कोठारी ने एक बयान में कहा, “बेसल घड़ी और आभूषण प्रदर्शनी में हिस्सा लेना हमेशा एक बेहतरीन अनुभव रहा है। इतने
…
नई दिल्ली. केजीके समूह का आभूषण ब्रांड इंटाइस आठवीं बार स्विट्जरलैंड के बेसलवर्ल्ड में आयोजित घड़ी और आभूषण प्रदर्शनी में शामिल हो रहा है।एक अधिकारी ने कहा कि यह आयोजन कारोबार के लिए एक अच्छा मंच है।केजीके ग्रुप ऑफ कम्पनी के उपाध्यक्ष संजय कोठारी ने एक बयान में कहा, “बेसल घड़ी और आभूषण प्रदर्शनी में हिस्सा लेना हमेशा एक बेहतरीन अनुभव रहा है। इतने सारे ज्वैलरों और व्यापारियों का एक जगह पाकर काफी खुशी मिलती है और अपने बेहतरीन कार्यो को सबके सामने प्रस्तुत कर भी उतनी ही खुशी मिलती है।”उन्होंने कहा कि वे आगे भी इसमें हिस्सा लेते रहेंगे।मेला गुरुवार को शुरू हुआ। यह दो मई तक चलेगा।