जस्ट डायल में अमिताभ के 6 लाख का इन्वेस्टमेंट 3.4 करोड़ हुआ

0

नई दिल्ली।। अमिताभ बच्चन ने जस्ट डायल में 6.25 लाख रुपए इनवेस्ट किए थे और दो साल से कम वक्त में ही इसकी कीमत बढ़कर तीन करोड़ रुपए से अधिक हो गई। टेलिफोन और इंटरनेट बेस्ड कंपनी जस्ट डायल ने कल आईपीओ के साथ शेयर मार्केट में दस्तक दी है। कंपनी ने अमिताभ को जनवरी 2011 में 6.25 लाख रुपए का शेयर जारी किया था, जो आईपीओ जारी होने के साथ बढ़कर तीन करोड़ से भी ज्यादा हो गई है। गैरतलब है कि अमिताभ बच्चन जस्ट डायल के ब्रैंड ऐंबैसडर भी हैं। 

कंपनी के मुताबिक अमिताभ को जनवरी 2011 में 10 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 62,794 शेयर जारी किए गए थे। कंपनी ने अपने आईपीओ का मूल्य दायरा 470 रुपए से 543 रुपए के बीच रखा है। यदि मैक्सिमम कीमत 543 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से कैलकुलेट करें तो बिग बी का 3.4 करोड़ रुपए मिलेंगे, जबकि न्यूनतम कीमत 470 प्रति शेयर पर उन्हें 2.95 रुपए मिलेंगे।