त्योहारों के मौसम में 1,888 रुपये में सैर कराएगा SpiceJet

0

 

त्योहारों के मौसम को ध्यान में रखते हुए SpiceJet ने यात्रियों को बंपर छूट के रूप सौगात देने की योजना बनाई है. इसके तहत कंपनी घरेलू यात्रा के लिए यात्रियों से सिर्फ 1,888 रुपये ही वसूलेगी. जाहिर है बजट एयरलाइन सेवा में कंपनी की पेशकश फायदे का सौदा है.

जानकारी के मुताबिक, कम भाड़े का यह ऑफर 27 अगस्त 2014 तक की बुकिंग पर ही लागू होगा. इसके साथ ही कम भाड़े की राशि‍ 25 सितंबर 2014 से 15 जनवरी 2015 के बीच की यात्रा पर ही मान्य होगा.

यही नहीं, ऑफर के तहत बुक किए गए टिकट में बाद में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और यह नॉन रिफंडेबल होगा. यह ऑफर पहले आओ-पहले पाओ की नीति पर आधारित है.