सियोल. दक्षिण कोरिया में उत्पादक मूल्य में पिछले महीने गिरावट दर्ज की गई। तीन महीने में यह पहली गिरावट है। केंद्रीय बैंक ने बुधवार को कहा कि इस गिरावट में मुख्य योगदान कच्चे तेल के मूल्य में गिरावट का रहा।उत्पादक मूल्य सूचकांक से भविष्य में उपभोक्ता महंगाई दर के रुझान का संकेत मिलता है। बैंक ऑफ कोरिया के मुताबिक उत्पादक मूल्य मार्च में फरवरी की तुलना में 0.4 फीसदी कम रहा।
फरवरी में इसमें 0.7 फीसदी और जनवरी में 0.2 फीसदी तेजी रही थी।समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक कच्चे तेल के मूल्य में गिरावट के बीच तीन महीने में पहली बार गिरावट दर्ज की गई है।केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा, “वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट और इस्पात उद्योग की बदतर स्थिति के बीच विनिर्मित वस्तुओं का मूल्य माह दर माह आधार पर 0.6 फीसदी गिरा।
”बिजली, नल के पानी और गैस की कीमतों में 1.4 फीसदी तेजी दर्ज की गई, वहीं कृषि उत्पादों की कीमत 3.8 फीसदी गिरी।उत्पादक मूल्य एक साल पहले के आंकड़े के मुकाबले 2.4 फीसदी कम रहा। यह अक्टूबर 2009 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है, जब इसमें 3.1 फीसदी गिरावट रही थी।उत्पादक मूल्य में इस गिरावट से बैंक ऑफ कोरिया को ब्याज दर में कटौती करने की और सुविधा मिली है।उपभोक्ता महंगाई दर फरवरी में लगातार चौथे महीने एक फीसदी के दायरे में रही, जो बैंक के 2.5 फीसदी से 3.5 फीसदी की महंगाई दर के अनुमान से कम है।बैंक ने अप्रैल की बैठक में लगातार छठे महीने मुख्य नीतिगत दर को 2.75 फीसदी पर बरकरार रखा है।