फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने अपने ल्यूमिया 925 फोन की ऑनलाइन प्रीबुकिंग शुरू की है। इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट, इंडियाटाइम्स व होमशॉप-18 जैसे ई कामर्स वेबसाइट पर प्री बुकिंग की जा सकती है।
ऑनलाइन सेल्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने प्री आर्डर में इसका मूल्य 33,999 रुपये रखा है और उसके अनुसार यह फोन अगस्त के चौथे सप्ताह में भारत में आ सकता है।
कंपनी इसके लिए…
फिनलैंड की मोबाइल कंपनी नोकिया ने अपने ल्यूमिया 925 फोन की ऑनलाइन प्रीबुकिंग शुरू की है। इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट, इंडियाटाइम्स व होमशॉप-18 जैसे ई कामर्स वेबसाइट पर प्री बुकिंग की जा सकती है।
ऑनलाइन सेल्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने प्री आर्डर में इसका मूल्य 33,999 रुपये रखा है और उसके अनुसार यह फोन अगस्त के चौथे सप्ताह में भारत में आ सकता है।
कंपनी इसके लिए ईएमआई की पेशकश भी कर रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को मई में लंदन में पेश किया था। यूरोप में इसकी कीमत लगभग 400 पौंड है।
उल्लेखनीय है कि नोकिया स्मार्टफोन श्रेणी में एंड्रायड तथा आईओएस आधारित फोनों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।