मोदी के शपथग्रहण का असर बाजार पर भी, सेंसेक्स 25 हजार के पार

0

मुंबई। देश के मनोनीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण को लेकर बाजार में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है। शुरुआती कारोबार में ही 25,000 के पार पहुंचा सेंसेक्स दोपहर 12 बजे के बाद 405 अंक चढ़कर 25098 पर और निफ्टी भी 106 अंक चढ़कर 7473 के स्तर पर है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 1.5-1.7 फीसदी की मजबूती है।

कैपिटल गुड्स शेयर 5.5 फीसद उछले हैं। पावर, ऑटो, मेटल शेयर 3.5-2.5 फीसद चढ़े हैं। ऑयल एंड गैस, रियल्टी, बैंक, तकनीकी, आईटी शेयरों में 1.5-1 फीसदी की तेजी है। एफएमसीजी शेयर 0.5 फीसदी मजबूत हैं।

निफ्टी शेयरों में बीएचईएल, ग्रासिम, एमएंडएम, एलएंडटी, केर्न इंडिया, जिंदल स्टील, कोल इंडिया, ओएनजीसी, एनएमडीसी, टाटा मोटर्स, अंबुजा सीमेंट्स, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, मारुति सुजुकी 7-3 फीसद की बढ़ोतरी देखी गई है। दिग्गजों में एशियन पेंट्स, लुपिन, सिप्ला, भारती एयरटेल में 1.7-1 फीसद की गिरावट है।