टोक्यो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापानी निवेशकों को भारत आकर नसीब आजमाने का न्योता दिया है। ‘मेड इन जापान’ में भारतीयों के भरोसे का इजहार करते हुए मोदी ने जापानी कंपनियों को ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में काम करने को कहा है। मैन्यूफैक्चरिंग गंतव्य के तौर पर भारत को पेश करते हुए उन्होंने कारोबार करने के लिए पूरी सहूलियत देने का वादा किया है। उन्होंने कहा कि भारत ने लालफीताशाही (रेड टेप) हटाकर आपके लिए लाल कालीन बिछा दिया है।
जापान के व्यापार संवर्धन निकाय जेट्रो और निक्केई की ओर से आयोजित गोष्ठी में जापानी निवेशकों से बात करते हुए मंगलवार को प्रधानमंत्री ने अपने ‘मेक इन इंडिया’ के नजरिये को पेश किया। इस दिशा में 100 दिन पूरे कर चुकी सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का जिक्र भी किया। अपनी यात्रा के चौथे दिन मोदी ने कहा, ‘भारत से बेहतर आपके अनुकूल शायद कोई जगह नहीं है। यही विश्वास दिलाने आया हूं।’
प्रधानमंत्री शिंजो एबी ने सोमवार को ही भारत की इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा अन्य परियोजनाओं में 2.10 लाख करोड़ के निवेश का वादा किया है। मोदी ने जापानी निवेशकों को आमंत्रण की यह पेशकश ठीक इसके एक दिन बाद की। उन्होंने कहा कि मैन्यूफैक्चरर्स क्या चाहते हैं? वे कम लागत में मैन्यूफैक्चरिंग, सस्ता श्रम, कुशल मानव संसाधन और व्यापार अनुकूल माहौल चाहते हैं। यह सब भारत में है।
मोदी ने जोर दिया कि कम लागत में मैन्यूफैक्चरिंग के जरिये मुनाफे के मामले में जापानी कंपनियां चमत्कार कर सकती हैं। मोदी बोले, मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर को सरकार बढ़ावा देना चाहती है। इसके लिए बड़े निवेश की जरूरत है।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट, विशेष रूप से मोबाइल हैंडसेट सेक्टर बहुत बड़ा और संभावनाओं वाला है। करीब 50 शहरों में मेट्रो निर्माण की योजना है। भारत आपको बुलाने के लिए तैयार है। भारत में बनाइए, जो भी सुविधाएं चाहिए, वे मिलेंगी।