सैमसंग का सबसे सस्‍ता स्‍मार्ट फोन ‘गैलेक्‍सी स्‍टार’

0

भारत में मोबाइल फोन्‍स की दुनिया में इस समय कंपनियों के बीच सस्‍ते और ज्‍यादा फीचर्स वाले स्‍मार्ट फोन पेश करने ही होड़ मच गई है। दरअसल, इसी सेग्‍मेंट के फोन्‍स की भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा डिमांड है। हाल ही में नोकिया ने अपना सस्‍ता स्‍मार्ट फोन ‘आशा 501’ लॉन्‍च किया था, तो अब सैमसंग भी अपना सबसे सस्‍ता स्‍मार्ट फोन ‘गैलेक्‍सी स्‍टार’ लेकर आ ग…

सैमसंग का सबसे सस्‍ता स्‍मार्ट फोन 'गैलेक्‍सी स्‍टार'

भारत में मोबाइल फोन्‍स की दुनिया में इस समय कंपनियों के बीच सस्‍ते और ज्‍यादा फीचर्स वाले स्‍मार्ट फोन पेश करने ही होड़ मच गई है। दरअसल, इसी सेग्‍मेंट के फोन्‍स की भारतीय बाजार में सबसे ज्‍यादा डिमांड है। हाल ही में नोकिया ने अपना सस्‍ता स्‍मार्ट फोन ‘आशा 501’ लॉन्‍च किया था, तो अब सैमसंग भी अपना सबसे सस्‍ता स्‍मार्ट फोन ‘गैलेक्‍सी स्‍टार’ लेकर आ गया है।

सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी सीरीज का सबसे सस्ता फोन ‘स्टार’ शुक्रवार को बाजार में पेश किया, जिसकी कीमत 5,240 रुपए है। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने ‘स्टार’ को नोकिया की आशा सीरीज और माइक्रोमैक्स व कारबन जैसी भारतीय कंपनियों के स्मार्टफोनों के मुकाबले में उतारा है। हालांकि सैमसंग की सीधी टक्‍कर नोकिया के आशा 501 से बताई जा रही है।

नोकिया आशा 501 की कीमत करीब 5,400 रुपये है और यह जून से ग्राहकों को स्‍टोर में मिलने लगेगा। मोबाइल का स्‍क्रीन 3 इंच का है, जिसे स्‍क्रैच फ्री बनाने की कोशिश की गई है। इसमें 3.2 मेगापिक्‍सल की क्षमता वाला कैमरा और 4 GB मेमरी कार्ड है। इसकी मेमरी 32GB तक बढ़ाई जा सकती है।

बता दें कि सैमसंग कंपनी के बयान में कहा गया है कि इससे पहले गैलेक्स वाई उसका सबसे कम कीमत वाला फोन था जिसकी कीमत 5,890 रुपए थी। कंपनी का नया फोन गैलेक्‍सी स्‍टार डुअल सिम वाला है। इसमें एंड्रायड 4.1 जैली बीन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4जीबी की मैमोरी है, जिसे 32 जीबी तक किया जा सकता है।

भारत में सैमसंग मोबाइल के प्रमुख विनीत तनेजा ने एक बयान में कहा, ‘गैलेक्‍सी स्‍टार’ फीचर, डिजाइन और क्षमताओं के मामले में ग्राहकों को बेहतरी का एहसास कराता है. उनका कहना है कि ‘सैगसंग गैलेक्‍सी स्‍टार’ में और ज्‍यादा फीचर जोड़कर इसे अपग्रेड किया जाएगा।

अब देखना है कि सस्‍ते स्‍मार्ट फोन की दौड़ में भारतीय बाजार में अपना वर्चस्‍व कौन स्‍थापित कर पाता है। हालांकि अभी तो सेग्‍मेंट के फोन्‍स बाजार पर नोकिया का ही वर्चस्‍व है। और ऐसा लगता है कि आशा 501 नोकिया को इस क्षेत्र में एक नया मुकाम देगा।