केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत सरकार अच्छे प्रशासन के जरिए विश्वास की संस्कृति को बढ़ावा दे भ्रष्टाचार को खत्म कर रही है। गोयल ने यहां भ्रष्टाचार के नुकसान की भरपाई विषय पर कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आने के बाद पिछले साढ़े तीन साल में तेजी से भ्रष्टाचार को समाप्त करने पर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार अच्छे प्रशासन के जरिए भरोसे की संस्कृति विकसित कर रही है। विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक में कई सत्रों को संबोधित कर चुके गोयल ने जापान बैंक फोर इंटनेशनल कॉरपोरेशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं कार्यकारी प्रबंध निदेशक तदाशी मेइदा से भी मुलाकात की।