अडानी ग्रुप ने समय से पहले चुकाया 7300 करोड़ का कर्ज

0

हिंडनबर्ग के भंवर में फंसकर बारी नुकसान उठाने वाले अडानी ग्रुप की ओर से एक अच्छी खबर आई है. रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मंगलवार को एक बयान जारी कर ग्रुप की ओर से बताया गया कि उसने करीब 7,374 करोड़ रुपये (901 मिलियन डॉलर) का शेयर आधारित कर्ज समय से पहले चुका दिया है. शॉर्ट सेलर फर्म ने अडानी ग्रुप पर कर्ज को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे. वहीं शेयरों में जारी लगातार गिरावट के बीच बीते दिनों अडानी ग्रुप ने अपनी रणनीति में बदलाव करने के लिए कैश बचाने और कर्ज चुकाने पर फोकस किया था.

बीते दिनों चुकाया था इतना कर्ज
अडानी ग्रुप का समय से पहले कर्ज भुगतान का ये कदम प्रमोटरों के वादे के मुताबिक है और उम्मीद जताई जा रही है कि निवेशकों के सेंटिमेंट पर भी इसका असर दिखाई देगा. यहां बता दें कि बीते दिनों ही अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन (APSEZ) ने एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Funds) का 1,500 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया था. अडानी ग्रुप के इस कदम को निवेशकों का भरोसा कायम करने की नजर से देखा जा रहा है.

इन्वेस्टर्स का भरोसा वापस पाने की पहल
बता दें अडानी ग्रुप लगातार अपने इन्वेस्टर्स के बीच वो भरोसा वापस लाने के प्रयास में लगा हुआ है, जो हिंडनबर्ग की रिसर्च रिपोर्ट से डगमगाया था. अडानी समूह पर सितंबर 2022 में कुल कर्ज 2.26 लाख करोड़ रुपये था. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में उठाए गए 88 सवालों में शेयरों में हेर-फेर से लेकर ग्रुप पर भारी-भरकम कर्ज होने से संबंधित गंभीर आरोप लगाए गए थे. हालांकि, इस रिपोर्ट के पब्लिश होने के कुछ दिन बाद ही अडानी ग्रुप की ओर से 400 पन्नों के जवाब में सभी आरोपों को निराधार बताया गया था.