नई दिल्ली। क्या किसी ने सोचा था कि घर में इस्तेमाल होने वाली झाडू इतनी ज्यादा प्रचलित हो जाएगी? कौन जानता था कि सफाई के काम आने वाली झाडू की डिमांड इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी। लेकिन ऐसा हुआ।
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने के साथ ही उसके चुनाव चिह्न झाडू की लोकप्रियता भी बढ़ गई है। एक ई-कॉमर्स कंपनी ने अपनी वेबसाइट के जरिए झाडू की ऑनलाइन बिक्री शुरू की है। ऑनलाइन मार्केट प्लेस पर झाडू की बिक्री 5 रुपये में शुरू होगी। कंपनी ने बयान में कहा, ‘इससे सभी आम आदमी भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली के अभियान में शामिल हो सकेंगे।’ कंपनी पहले 1,000 ऑर्डरों पर 5 रुपये में झाडू बेचेगी। उसके बाद इसके दाम बढ़ाए जाएंगे।