नई दिल्ली। अब कम पूंजी से अपना कारोबार शुरू करनेवालों के लिए बिजनेस करना आसान हो जाएगा। सरकार की नई योजना के तहत अब एसएमई क्षेत्र (छोटे और मध्यम) कारोबारियों को आधार नंबर दिया जाएगा। इस आधार नंबर को उद्योग आधार नंबर नाम दिया गया है। इससे कारोबारियों को व्यापार शुरू करने के लिए जरूरी 11 किस्म के फार्म नहीं भरना पड़ेगा और केवल एक फार्म से काम चल जाएगा।

इस योजना को लेकर सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय ने सभी राज्यों के प्रमुख सचिवों को पत्र भेजा है। गौरतलब है कि छोटे उद्योगों को अपनी कंपनी का पंजीकरण कराने में सबसे ज्यादा परेशानी होती है। इसलिए मंत्रालय ने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत की थी। इसमें दो फॉर्म इएम वन और इएम टू फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई। इसके लिए मंत्रालय की ओर से एक नेशनल पोर्टल बनाया गया है, वर्तमान में 14 राज्य इस पोर्टल के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं और अब तक 47884 ईएम वन और 12333 ईएम टू रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।

मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक नई कंपनी का रजिस्ट्रेशन और आसान करने के लिए अब एक पेज का फॉर्म तैयार किया गया है। इसे उद्योग आधार नाम दिया गया है। इसमें उद्यमियों को अपने बारे में संक्षिप्त जानकारी के अलावा अपने बिजनेस की संक्षिप्त जानकारी देनी होगी। मंत्रालयों ने राज्यों से कहा है कि जल्द से जल्द उद्योग आधार फॉर्म को लागू किया जाए। ताकि कारोबारी अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और उद्योग आधार यूनिक नंबर का इस्तेमाल कर दूसरी सेवाओं का लाभ ले सकें।

By parshv