नई दिल्ली। अगर केंद्र सरकार ने घरेलू गैस डीलरों के कमीशन को 9 प्रतिशत तक बढ़ाने की सिफारिशों को मान लिया तो रसोई गैस के दाम जल्द ही बढ़ सकते हैं।
तेल मंत्रालय अधिनस्थ तेल के दाम तय करने वाले विभाग पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सैल ने घरेलू गैस डीलर कमीशन में 3.46 रूपए की बढ़ोतरी करके उसको अब 40.71 रूपए प्रति सिलेंडर तक बढ़ाने की सिफारिश की है।
पिछले साल ही बढ़े थे दाम
ध्यान रहे कि पिछले साल ही अक्टूबर माह में डीलरों के कमीशन में इजाफे की वजह से रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे ।
उस दौरान दिल्ली में 399 रूपए में मिलने वाला रसोई गैस सिलेंडर 410.50 रूपए का हो गया था। फिलहाल दिल्ली में 14.2 किलोग्राम को एक रसोई गैस सिलेंडर 410.50 रूपए में मिल रहा है।
छोटे गैस सिलेंडरों पर भी लागू होगी बढ़ोतरी
पेट्रोलियम प्लानिंग एंड एनालिसिस सैल की सिफारिशों के अनुसार 5 किग्रा के रसोई गैस सिलेंडर पर भी डीलर कमीशन में 1.73 रूपए बढ़ाकर अब 20.36 रूपए प्रति सिलेंडर कर दिया जाना चाहिए।
फिलहाल दिल्ली में 5 किलो का एक रसोई गैस सिलेंडर 353 रूपए में उपलब्ध है। पीपीएसी के मुताबिक सैलेरी और वेजिज जैसे खर्चों में बढ़ोतरी की वजह से डीलर कमीशन में यह सालाना रिवीजन किया जाना है।