आयकर भुगतान में अंतिम समय की भीड़भाड़ की परेशानी से करदाताओं को बचाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नकद अथवा चेक से कर का भुगतान जमा करने के लिए कई निजी बैंकों की दर्जनों शाखाओं को अधिकृत किया है।

रिजर्व बैंक ने इस संबंध में एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि लोगों को रिजर्व बैंक में लंबी लाइनों में खड़े होकर कर जमा करने के लिए लंबी प्रतीक्षा करनी पड़ती है।

ऐसे में शहर के करदाताओं को इसमें होने वाली असुविधा से बचने के लिए सलाह दी जाती है कि वह आखिरी समय की भीड़भाड़ से बचने के वास्ते समय से पहले ही बकाया आयकर का भुगतान कर लें।

आरबीआई ने कहा है कि रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंकों के अलावा एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, आईडीबीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक की दिल्ली और नई दिल्ली स्थित शाखाओं को भी आयकर बकाया के भुगतान के लिए प्राधिकृत किया गया है।

इन शाखाओं पर नकद और चेक के जरिए आयकर भुगतान किया जा सकता है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि करदाता अपनी सुविधा को देखते हुए इस व्यवस्था का फायदा उठा सकते हैं।

रिजर्व बैंक में हर साल जून, सितंबर, दिसंबर और मार्च अंत में आयकर जमा करने के लिए भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में आरबीआई के लिए स्थिति से निपटना मुश्किल हो जाता है।

By parshv