वित्तीय वर्ष के खत्म होने के साथ ही आम जनता पर जल्द ही मंहगाई की मार पड़ सकती है. 1 अप्रैल से कार, बाइक और हेल्थ इंश्योरेंस मंहगे होंगे. इंश्योरेंस रेग्युलेट्री एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (IRDAI) ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इसका सीधा असर आम जनता पर होगा. हालांकि इसके बावजूद भी प्रीमियम में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त नहीं होगी.
एजेंटों को होगा फायदा
IRDAI के मुताबिक, कंपनियां अपने एजेंटों को देने वाले कमीशन का रिवीजन कर सकती हैं. तो वहीं एजेंटों को फायदा पहुंचाने के लिए जल्द ही रिवॉर्ड सिस्टम भी लाया जायेगा.
कार, बाइक इंश्योरेंस के बढ़ेंगे दाम
IRDAI के इस फैसले के बाद कार, बाइक और हेल्थ इंश्योरेंसे के दाम बढ़ेंगे. IRDAI ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम बढ़ाने की मंजूरी सभी जरूरी जांच के बाद दी है. गौरतलब है कि थर्ड पार्टी मोटर बीमा प्रीमियम IRDAI ही तय करता है, भारत में थर्ड पार्टी मोटर करवाना आवश्यक है.