आरबीआई जारी करेगा महात्मा गाँधी नई सीरीज में 20 रुपए के नए नोट

0

शुक्रवार को रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महात्मा गाँधी नई सीरीज में 20 रुपए के नए नोट जारी करने की बात करी है। केंद्रीय बैंक ने 20 रुपए के नए डमी नोट की तस्वीर जारी करते हुए कहा है कि इस पर आरबीआई गवर्नर शक्तिकांता दास के हस्ताक्षर हैंं। इसके पिछले हिस्से पर एलोरा के गुफाओं की तस्वीर है। जोकि देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतिनिधित्व करती है।

बैंक का कहना है कि 20 रुपए के नए नोट का आधार वर्ण हरापन के लिए पीला है। इसके अन्य डिजाइन और फीचर महात्मा गाँधी नई सीरीज के अन्य नोटों के समान हैं। आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि नए नोट जारी होने के बाद भी 20 रुपए के सभी पुराने नोट वैध बने रहेंगे।