भारती एयरटेल सितंबर में दिल्ली चौथी पीढ़ी (4जी) सेवाएं शुरू कर सकती है। देश में 4जी को आकर्षक डेटा बाजार माना जा रहा है।
कंपनी ने दिल्ली में 4जी नेटवर्क के निर्माण तथा उसके परिचालन के लिये चीनी उपकरण विनिर्माता की सेवा ली है। कंपनी पहले से कोलकाता, बेंगलूर, पुणे तथा चंडीगढ़ में 4जी संवाएं दे रही है।
भारती एयरटेल के एक सूत्र ने बताया, हमारी दिल्ली में…

भारती एयरटेल सितंबर में दिल्ली चौथी पीढ़ी (4जी) सेवाएं शुरू कर सकती है। देश में 4जी को आकर्षक डेटा बाजार माना जा रहा है।
कंपनी ने दिल्ली में 4जी नेटवर्क के निर्माण तथा उसके परिचालन के लिये चीनी उपकरण विनिर्माता की सेवा ली है। कंपनी पहले से कोलकाता, बेंगलूर, पुणे तथा चंडीगढ़ में 4जी संवाएं दे रही है।
भारती एयरटेल के एक सूत्र ने बताया, हमारी दिल्ली में सितंबर तक 4जी सेवाएं शुरू करने की योजना है। कंपनी ने नेटवर्क के लिये हुआवेई का चयन किया है।
















































