एयरटेल बना रही 5जी के परीक्षण की रुपरेखा

0

दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल भविष्य के लिए अपने 4जी टावरों को 5जी की क्षमताओं से लैस करने के ‘लक्ष्य का निरंतर पीछा’ कर रही है।वह मोबाइल उपकरण विनिर्माताओं और ऐप डेवलपरों के साथ मिलकर ‘5जी के परीक्षण की अवधारणा’ भी तैयार कर रही है।

कंपनी ने अपनी 2019-20 की वार्षिक रपट में ‘5जी क्षमताओं के निर्माण’ की बात की है। कंपनी का कहना है कि मौजूदा नेटवर्क में प्रस्तावित निवेश से ग्राहकों को तेज गति की कनेक्टिविटी मिलेगी। साथ ही यह ‘निकट भविष्य में 5जी सेवाओं की मजबूत आधारशिला भी रखेगा।’

रपट में कहा गया है, ‘‘मूल उपकरण निर्माताओं और ऐप्लिकेशन डेवलपरों के साथ मिलकर कंपनी 5जी के परीक्षण की अवधारणा तैयार कर रही है। यह परीक्षण विभिन्न मोबाइल ब्रॉडबैंड और औद्योगिक उपयोग के माध्यम से हमारी 5जी क्षमता को प्रदर्शित करने में मदद करेंगे।’’

तेज गति के इंटरनेट की तेजी से बढ़ती मांग ने दुनिया के सबसे बड़े दूरसंचार बाजारों में से एक भारत में 5जी सेवाओं की जरूरत को बढ़ाया है।।

कंपनी ने कहा कि भविष्य के लिए तैयार होने की दिशा में हम अपने मौजूदा 4जी टावरों को 5जी की क्षमता से लैस करने के लक्ष्य पर निरंतर काम कर रहे हैं। इसके परीक्षण की तैयारियां पूरी रफ्तार से आगे बढ़ रही हैं और जब एक बार स्पेक्ट्रम हासिल हो जाएगा तो हम इसका प्रभावी और सुगम परीक्षण करेंगे।