ऐमजॉन इंडिया की ग्रेट इंडियन सेल ऑन है। 11 मई से 14 मई 12 बजे तक चलने वाली इस सेल में आपको इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स में गजब के ऑफर्स मिल रहे हैं। कुछ प्रॉडक्ट्स पर डिस्काउंट 80 प्रतिशत तक है। आइए जानते हैं इस सेल के बेस्ट ऑफर्स…
बेस्ट ऑफर्स
गर्मी का सीजन है और एसी विलासिता से जरूरत बन चुका है। ऐसे में ऐमजॉन भी आपकी गर्मी दूर करने के लिए वोल्टास एसी 36 प्रतिशत डिस्काउंट दे रहा है और आपको यह एसी 25,990 का पड़ेगा। यूनिइटेड कलर ऑफ बेनिटन और रेडटेप जैसे फुटवेअर ब्रैंड्स पर 65 प्रतिशत का डिस्काउंट है। ऐपल आईफोन 7 की कीमत इस सेल में 60,000 की जगह 43,999 है।
प्राइम डील्
ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स को बेस्ट डील्स पर आम कस्टमर्स के मुकाबले आधा घंटा जल्दी ऐक्सेस मिल रही है। प्राइम मेंबर्स को पावर बैंक पर 75 प्रतिशत डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा सैमसंग की 43 इंच LED टीवी पर 10 हजार का फायदा मिल रहा है। प्राइम यूजर्स के लिए एक या दो दिन में डिलिवरी भी मिल रही है।
कैशबैक
ऐमजॉन ने सिटीबैंक के साथ पार्टनरशिप की हुई है। सिटीबैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करने पर कैशबैक दिया जा रहा है। कस्टमर्स को ऐप से शॉपिंग करने पर 15 प्रतिशत कैशबैक और वेबसाइट से शॉपिंग करने पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिल रहा है।
अमेरिका की ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन का जोर भारतीय मार्केट पर है। कंपनी भारत में फ्लिपकार्ट से मुख्य रूप से टक्कर में है। 2014 में फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिए दिवाली सेल के दौरान कंपनी ने 5 बिलियन डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था।