वैश्विक बाजार में कमजोर रुख के बीच आभूषण निर्माताओं की मांग में नरमी से सोने का भाव बुधवार को 150 रुपये घटकर 25,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. चांदी की भी यही स्थिति रही और औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं द्वारा कम उठाव के कारण यह 50 रुपये घटकर 34,150 रुपये प्रति किलो पर आ गई.
सर्राफा कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के साथ आभूषण निर्माताओं तथा खुदरा कारोबारियों की मौजूदा स्तर पर मांग में कमी से सोना और चांदी के भाव दबाव में रहे. वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोने का दाम कम होकर 1,069 डॉलर प्रति औंस रहा जबकि लंदन में मूल्यवान धातु का भाव 0.13 प्रतिशत घटकर 1,067.40 डॉलर प्रति औंस रहा.
राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 150-150 रुपये घटकर क्रमश: 25,550 और 25,400 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसमें मंगलवार को 175 रुपये की तेजी आई थी. इसी तरह चांदी के भाव 50 रुपये घटकर 34,150 रुपये प्रति किलो बंद हुए.