कैरेबियाई प्रीमियर लीग की प्रायोजक बनी डिजिसेल

0

ब्रिजटाउन (बारबाडोस). दूर संचार कम्पनी डिजिसेल जुलाई-अगस्त में होने वाले कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले संस्करण की प्रायोजक होगी। सीपीएल ने अपने बयान में कहा है कि डिजिसेल के साथ करार बहुवर्षीय है और इसके माध्यम से इस कम्पनी ने काफी बड़ा निवेश किया है। सीपीएल के संस्थापक अजमल खान ने कहा, “हम डिजिसेल को अपने मुख्य प्रायोजक के तौर पर पाकर ख

digicel ब्रिजटाउन (बारबाडोस). दूर संचार कम्पनी डिजिसेल जुलाई-अगस्त में होने वाले कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के पहले संस्करण की प्रायोजक होगी। सीपीएल ने अपने बयान में कहा है कि डिजिसेल के साथ करार बहुवर्षीय है और इसके माध्यम से इस कम्पनी ने काफी बड़ा निवेश किया है। सीपीएल के संस्थापक अजमल खान ने कहा, “हम डिजिसेल को अपने मुख्य प्रायोजक के तौर पर पाकर खुश हैं। इस कम्पनी के पास कैरेबियाई देशों में क्रिकेट के आयोजन का अच्छा-खासा अनुभव है।” सीपीएल के लिए चार विदेशी और छह क्षेत्रीय खिलाड़ी करार कर चुके हैं। इस लीग का आयोजन कई मैदानों पर होना है। विदेशी खिलाड़ियों की सूची में रिकी पोंटिंग, रॉस टेलर के नाम हैं जबकि स्थानीय खिलाड़ियों में डेरेन सैमी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस गेल, सुनील नरेन, कीरन पोलार्ड और मार्लन सैमुएल्स शामिल हैं।