गिरेगा प्याज का दाम, मिलेगा 8 रुपये किलो

0

लोगों की आंखों से आंसू निकाल देने वाला प्याज़ अब ज़मीन पर लोटने जा रहा है. अगर इसके उत्पादन और सप्लाई से जुड़ी खबरों पर यकीन करें तो यह अगले महीने 7-8 रुपए प्रति किलो तक बिक सकता है. फिलहाल दिल्ली की मंडियों में प्याज़ के भाव 1,700 रुपए प्रति क्विंटल से 1,800 रुपए प्रति क्विंटल तक हो चुके हैं.

समझा जाता है कि इस समय प्याज़ की फसल बहुत ज़ोरदार है और महाराष्ट्र के अलावा राजस्थान से भी प्याज़ बड़ी तादाद में आ रहा है. कारोबारियों का कहना है कि अगर इसी रफ्तार से प्याज़ की खुदाई और आवक होती रही तो यह जनवरी में 700 से 800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव बिकने लगेगा. कई शहरों में खुदरा बाज़ारों में भी प्याज़ की कीमतों में काफी गिरावट आ चुकी है और यह 20 से 30 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है.

थोक विक्रेताओं का कहना है कि जनवरी के आखिर में जब पिछैती फसल आएगी तो प्याज़ के भाव 5 रुपए प्रति किलो तक पहुंच जाएंगे क्योंकि किसान प्याज़ को स्टोर नहीं कर सकते और सड़ने से बचने के लिए उन्हें प्याज़ औने-पौने दाम पर बेचना ही पड़ेगा.

लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह किसानों के लिए बड़ी तकलीफ की बात होगी. उन्होंने प्याज के बढ़ते दाम देखकर इसमें काफी पैसा और मेहनत लगाई है. उन्हें बहुत चोट पहुंचेगी. अगर सरकार उनकी फसल खरीदने की व्यवस्था नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन भी हो सकता है. सरकार ने अभी प्याज़ के निर्यात पर आंशिक प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन आने वाले समय में उसे इस बारे में सोचना होगा.