जनधन खातों से कैश निकालने का सिलसिला पलटा, डिपॉजिट 1000 करोड़ बढ़ा

0

जनधन खातों से दिसंबर से कैश निकालने का जो सिलसिला शुरू हुआ था वह अब पलट गया है। 5 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में जनधन खातों में जमा राशि 1,000 करोड़ रुपए बढ़कर 63,971.38 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है।

वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 29 मार्च को प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों में शुद्ध जमा 62,972.42 करोड़ रुपए था। इन खातों में कुल जमा 7 दिसंबर को 74,610 करोड़ रुपए के रेकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था जिसके बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हुई।

आंकड़ों के अनुसार 5 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में पहली बार जनधन खातों में जमा में इजाफा हुआ। प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत अगस्त, 2014 में हुई थी। बैंकिंग पहुंच बढ़ाने और देश में वित्तीय समावेशन (फाइनैंशल इन्क्लूजन) को प्रोत्साहन के लिए इन्हें शुरू किया गया था।

इस बीच, जनधन खातों की संख्या बढ़कर 28.23 करोड़ हो गई है। इनमें से 18.5 करोड़ खातों को आधार से जोड़ा गया है। पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद इन खातों में जमा अचानक जोरदार तेजी आई थी।