जून में सेवा क्षेत्र की वृद्धि धीमी पड़ी: एचएसबीसी

0

आर्थिक नरमी के वातावरण के बीच नए आर्डरों की कमी से इस वर्ष जून में भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि धीमी हुई। वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी की नियमित सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया है।

सेवा उद्योग पर आज जारी एचएसबीसी-मार्किट परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक जून में घटकर 51.7 पर आ गया जो मई में तीन महीने के उच्चतम स्तर 53.6 पर था।

एचएसबीसी ने कहा कि भार…

जून में सेवा क्षेत्र की वृद्धि धीमी पड़ी: एचएसबीसी

आर्थिक नरमी के वातावरण के बीच नए आर्डरों की कमी से इस वर्ष जून में भारत के सेवा क्षेत्र की वृद्धि धीमी हुई। वित्तीय सेवा कंपनी एचएसबीसी की नियमित सर्वेक्षण रिपोर्ट में यह संकेत दिया गया है।

सेवा उद्योग पर आज जारी एचएसबीसी-मार्किट परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक जून में घटकर 51.7 पर आ गया जो मई में तीन महीने के उच्चतम स्तर 53.6 पर था।

एचएसबीसी ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद में सेवा क्षेत्र का योगदान 60 प्रतिशत है जिसमें जून में गिरावट आई क्योंकि इस महीने निजी कंपनियों ने कम आर्डर पेश किए।

एचएसबीसी ने कहा कि सेवा क्षेत्र में नरमी की मुख्य वजहों में अर्थिक नरमी भी शामिल है।