जेट एयरवेज के शेयरों ने लगाई छलांग

0

मुम्बई. देश की एक प्रमुख विमानन कम्पनी जेट एयरवेज के शेयरों ने गुरुवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में ऊंची छलांग लगाई। एक दिन पहले ही कम्पनी ने अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी की विमानन कम्पनी एतिहाद एयरवेज को 2,058 करोड़ रुपये में बेचने की योजना की घोषणा की थी।कम्पनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में दोपहर करीब 2.45 बजे 10.73 फीसदी तेजी के साथ

जेट एयरवेज के शेयरों ने लगाई छलांग मुम्बई. देश की एक प्रमुख विमानन कम्पनी जेट एयरवेज के शेयरों ने गुरुवार को बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में ऊंची छलांग लगाई। एक दिन पहले ही कम्पनी ने अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी अबू धाबी की विमानन कम्पनी एतिहाद एयरवेज को 2,058 करोड़ रुपये में बेचने की योजना की घोषणा की थी।कम्पनी के शेयर गुरुवार को बीएसई में दोपहर करीब 2.45 बजे 10.73 फीसदी तेजी के साथ 635.40 रुपये में कारोबार करते देखे गए।कम्पनी के शेयर सुबह करीब 9.15 बजे कारोबार शुरू होते ही 20 फीसदी तेजी के साथ 688.30 रुपये पर खुले। पिछले कारोबारी दिन कम्पनी के शेयर 573.85 रुपये पर बंद हुए थे।बुधवार को कम्पनी ने घोषणा की थी कि शेयरधारकों की अनुमति मिलने के बाद वह अपनी 24 फीसदी हिस्सेदारी एतिहाद एयरवेज को 2,58 करोड़ रुपये में बेच देगी।एतिहाद की जेट के फ्रीक्वेंट फ्लायर कार्यक्रम ‘जेट प्रीविलेज’ में 15 करोड़ डॉलर निवेश करने की भी योजना है। यह हालांकि नियामकीय मंजूरी और वाणिज्यिक समझौते पर निर्भर है, जो अगले छह महीने में पूरा हो सकता है।जेट एयरवेज ने बुधवार शाम एक बयान में कहा था, “रणनीतिक साझेदारी के तहत जेट एयरवेज धीरे-धीरे भारत और अबूधाबी के बीच मौजूदा संचालन का विस्तार करेगी और नए मार्ग पेश करेगी।”