मंद पड़ते ऑटोमोबाइल बाज़ार में जान फूंकने के इरादे से टाटा ने अपनी आठ गाड़ियों को रिलॉन्च किया है। कंपनी की नैनो, सूमो, इंडिका और सफारी मॉडल्स में ग्राहकों की ज़रुरत के हिसाब से कई बदलाव किए गए हैं। इंडा, इंडिगो और नैनो के सीएनजी मॉडल भी अब बाज़ार में उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा नई गाड़ियों में बेहतर सस्पेंशन, म्यूज़िक सिस्टम, इंजन और रंग भी आपको मिलें…
मंद पड़ते ऑटोमोबाइल बाज़ार में जान फूंकने के इरादे से टाटा ने अपनी आठ गाड़ियों को रिलॉन्च किया है। कंपनी की नैनो, सूमो, इंडिका और सफारी मॉडल्स में ग्राहकों की ज़रुरत के हिसाब से कई बदलाव किए गए हैं। इंडा, इंडिगो और नैनो के सीएनजी मॉडल भी अब बाज़ार में उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा नई गाड़ियों में बेहतर सस्पेंशन, म्यूज़िक सिस्टम, इंजन और रंग भी आपको मिलेंगे। टाटा मोटर्स इनकी मार्केटिंग के लिए देश भर में 150 वेंडर्स की सेवाएं लेगी। पुणे में इन नए मॉडल्स को लॉन्च किया गया।