गर्मी की मार के बीच महंगाई एक बार फिर आपके पसीने छुड़ाने वाली है, 31 मई से डीजल की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है। डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए जा सकते हैं, दाम बढ़ने का असर जरूरी चीजों पर भी पड़ेगा।

महंगाई का पारा एक बार फिर आपके पसीने छुड़ा सकता है, महंगाई की डायन एक बार फिर आपके घर का बजट बिगाड़ सकती है। फल, सब्जियों समेत जरूरी इस्तेम…

गर्मी की मार के बीच महंगाई एक बार फिर आपके पसीने छुड़ाने वाली है, 31 मई से डीजल की कीमतों में इजाफा होने जा रहा है। डीजल के दाम 50 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए जा सकते हैं, दाम बढ़ने का असर जरूरी चीजों पर भी पड़ेगा।

महंगाई का पारा एक बार फिर आपके पसीने छुड़ा सकता है, महंगाई की डायन एक बार फिर आपके घर का बजट बिगाड़ सकती है। फल, सब्जियों समेत जरूरी इस्तेमाल की सभी चीजों के दाम एक बार फिर छू सकते हैं आसमान, क्योंकि तेल कंपनियां डीजल के दामों में इजाफा करने जा रही हैं। 31 मई से डीजल के दाम पचास पैसे प्रति लीटर तक बढ़ाए जा सकते हैं।

दाम बढ़ने के बाद दिल्ली में एक लीटर डीजल की कीमत 49 रुपए 69 पैसे से बढ़कर 50 रुपए 19 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी। उधर मुंबई में एक लीटर डीजल 57 रुपए 17 पैसे से बढ़कर 57 रुपए 67 पैसे हो जाएगा। ऐसे ही कोलकाता में 53 रुपए 97 पैसे प्रति लीटर मिल रहा डीजल 54 रुपए 47 पैसे का हो जाएगा। इसके साथ ही चेन्नई में एक लीटर डीजल की मौजूदा कीमत 52 रुपए 92 पैसे बढ़कर 53 रुपए 42 पैसे हो जाएगी।

डीजल के दाम बढ़ने का असर जरूरी इस्तेमाल की चीजों पर भी पड़ेगा, क्योंकि डीजल के दाम बढ़ने से ट्रकों का मालाभाड़ा भी महंगा हो जाएगा, जिससे फल, सब्जियों समेत खाने-पीने की तमाम चीजों के दाम बढ़ जाएंगे। साफ है एक बार फिर आप पर महंगाई की दोहरी मार पड़ने वाली है।

By parshv