त्योहारी सीजन में इस बार बैंक आपको ज्यादा छूट देने के मूड में नहीं है। यानी हर बार की तरह इस बार आपको ब्याज दरों में छूट का लाभ मिलने की गुंजाइश बहुत कम है।

बैंक महज आपको होम, ऑटो लोन आदि पर प्रोसेसिंग फीस में छूट और क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड से की गई खरीदारी पर कैश बैक ऑफर की ही पेशकश करने की तैयारी में हैं।

बैंकर्स के अनुसार ज्यादातर बैंक होम लोन बेस रेट पर दे रहे हैं। रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक बैंक बेस रेट से कम ब्याज पर कोई कर्ज दे नहीं सकते हैं। ऐसे में उनके पास ब्याज दरों में छूट का विकल्प नहीं के बराबर है। जिसे देखते हुए इस बार त्योहारों में बैंक ब्याज में छूट के बजाय दूसरे विकल्पों पर खास जोर देंगे।

बैंक ऑफ बड़ौदा के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बैंक इस समय त्योहारों को देखते हुए कर्ज की राशि के आधार पर ब्याज दरों में कोई अंतर नहीं कर रहा है।

बैंक किसी भी राशि पर 10.25 फीसदी के ब्याज पर कर्ज दे रहा है। हालांकि, बैंक होम लोन ग्राहकों को कार लोन पर मौजूदा दर में 0.25 फीसदी की छूट दे रहा है। इसके अलावा शर्तों के आधार पर होम लोन ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा भी दे रहा है।

भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बैंक ने अभी इस साल के लिए कोई स्कीम नहीं लांच की है लेकिन इस साल ब्याज दरों में छूट की गुंजाइश कम है। हालांकि प्रोसेसिंग फीस आदि में छूट के विकल्प आ सकते हैं।

बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार बैंक पहले से ही होम लोन बेस रेट पर दे रहा है। ऐसे में इस बार त्योहारों में ग्राहकों को प्रोसेसिंस फीस में छूट के विकल्प ही मिलेंगे।

इसी तरह यूनियन बैंक 10.25 फीसदी की ब्याज दर पर होम लोन और 10.50 फीसदी की दर पर ऑटो लोन दे रहा है। बैंक ऐसे में ग्राहकों को कार्ड के जरिए की खरीदारी पर पांच फीसदी कैश बैक का ऑफर दे रहा है।

बैंकर के अनुसार इस बार त्योहारों में कार लोन पर ज्यादा फोकस रहेगा, जहां उनके पास ब्याज दरों में कटौती करने की थोड़ी गुंजाइश है।

पंजाब एंड सिंध बैंक के अधिकारी के अनुसार बैंक त्योहारों को देखते हुए जल्द ही ब्याज और प्रोसेसिंग फीस में छूट का विकल्प ला सकता है। हालांकि इस बार ब्याज दरों में कटौती की ज्यादा गुंजाइश ज्यादा नहीं है।

By parshv