जल्द ही आप देश के एक कोने से दूसरे कोने का सफर महज एक कार्ड से कर सकेंगे. इसके लिए मोदी सरकार ‘एक देश-एक कार्ड नीति’ लाएगी. इस कार्ड से आप न सिर्फ अपने राज्य में सफर कर पाएंगे, बल्कि देश के किसी भी कोने में सार्वजनिक परिवहन के साधनों के जरिये पहुंच सकेंगे.
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने बताया कि जल्द ही देश में ‘एक देश-एक कार्ड नीति’ लाई जाएगी. सोमवार को ‘फ्यूचर मोबिलिटी समिट’ में बोलते हुए उन्होंने इसकी जानकारी दी. यहां उन्होंने कहा कि बिना किसी रुकावट के चलने वाली परिवहन व्यवस्था किसी देश के लिए काफी अहम होती है.
कांत ने बताया कि देश की परिवहन नीति का फोकस सार्वजनिक परिवहन के स्थायी समाधान निकालना है. इसके साथ ही यह समाधान प्लानिंग और डिजिटाइजेशन को बेहतर बनाने के आधार पर होगा.
उन्होंने कहा, ”योजना ये है कि सिर्फ वाहनों पर फोकस नहीं किया जाएगा, बल्कि नागरिक को सबसे पहले रखा जाएगा. उन्हें परिवहन के बेहतर विकल्प मुहैया कर परिवहन के प्रदूषण रहित माध्यमों को अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि बेहतर सड़क परिवहन अपने दम पर जीडीपी में 4 फीसदी का योगदान देता है. नीति आयोग के सलाहकार अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार बेहतर गतिशील पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने में जुटी हुई है.