नया पैन कार्ड बनवाना हुआ महंगा

0

अब परमानेंट एकाउंट नंबर यानी पैन कार्ड बनवाने के लिए 105 रुपए का शुल्क लगेगा।

आयकर विभाग ने पैन कार्ड बनवाने की प्रक्रिया में बदलाव के साथ-साथ इसकी फीस भी बढ़ा दी है।

अभी तक पैन कार्ड की फीस 94 रुपए थी, जिसे बढ़ाकर 105 रुपए किया गया है।

इस फीस में सभी टैक्स शामिल हैं। इस बारे में आयकर विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है।

हाल ही में आयकर विभाग ने फर्जी पैन कार्ड पर अंकुश लगाने के लिए मूल दस्तावेजों को दिखाना भी अनिवार्य कर दिया है।

आगामी 3 फरवरी से पैन कार्ड के आवेदन के साथ पहचान, पते और जन्म तिथि के प्रमाण की स्व-प्रमाणित फोटो कॉपी लगानी होगी।

आवेदन करते समय वैरिफिकेशन के लिए मूल दस्तावेज भी पैन सुविधा केंद्र के काउंटर पर दिखाने होंगे लेकिन मूल दस्तावेज जमा नहीं होंगे।