नई दिल्ली। नवंबर में देश के व्यापार घाटे में अच्छी कमी देखने को मिली है। साल दर साल आधार पर देखा जाए तो नवंबर में व्यापार घाटा 1720 करोड़ डॉलर से 46.4 फीसद घटकर 922 करोड़ डॉलर हो गया है। सालाना आधार पर इस साल अप्रैल-नवंबर में व्यापार घाटा 12923 करोड़ डॉलर से घटकर 9990 करोड़ डॉलर रहा है।
वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा का कहना है कि सालाना आधार पर नवंबर में ऑयल इंपोर्ट 1.1 फीसद घटकर 1290 करोड़ डॉलर रहा। ईरान करार के बाद क्रूड की कीमतों में 5-7 डॉलर प्रति बैरल की कमी आई देखी गई है।
नवंबर, 2013 में देश का निर्यात 5.86 प्रतिशत बढ़कर 24.6 अरब डॉलर रहा। इस दौरान आयात के घटकर ढाई साल के निचले स्तर पर आने से व्यापार घाटा कम हुआ है।
इस साल नवंबर में आयात 16.37 फीसद घटकर 33.83 अरब डॉलर पर आ गया जो मार्च, 2011 के बाद सबसे कम है। पिछले माह के दौरान व्यापार घाटा 9.22 अरब डॉलर रहा जो बीते साल की इसी अवधि में 17.2 अरब डॉलर था। नवंबर, 2013 में सोना-चांदी का आयात घटकर 1.05 अरब डॉलर रह गया जो बीते साल की इसी अवधि में 5.4 अरब डॉलर था।