भुवनेश्वर. सरकारी कम्पनी नेशनल एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (नाल्को) ने 2012-13 के लिए 193.29 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की, जिसमें से केंद्र सरकार को मिलने वाला लाभांश 156.68 करोड़ रुपये है।कम्पनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि नाल्को के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंसुमान दास ने नई दिल्ली में गुरुवार को लाभांश का चेक खनन मंत्री दिनशा जे.
…
भुवनेश्वर. सरकारी कम्पनी नेशनल एल्यूमीनियम कम्पनी लिमिटेड (नाल्को) ने 2012-13 के लिए 193.29 करोड़ रुपये के अंतरिम लाभांश की घोषणा की, जिसमें से केंद्र सरकार को मिलने वाला लाभांश 156.68 करोड़ रुपये है।कम्पनी ने यहां जारी एक बयान में कहा कि नाल्को के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंसुमान दास ने नई दिल्ली में गुरुवार को लाभांश का चेक खनन मंत्री दिनशा जे. पटेल को सौंपा।हाल ही में शेयरों की नीलामी (ओएफएस) के जरिए कम्पनी में सरकार ने अपनी हिस्सेदारी घटाकर 91.06 फीसदी कर ली है।बाकी शेयर 66 हजार शेयर धारकों के पास हैं, जिनमें बैंक, वित्तीय संस्थान और व्यक्ति शामिल हैं।कम्पनी के गठन के बाद से अब तक उसने 4,390.31 करोड़ रुपये का लाभांश दिया है, जिसमें से केंद्र का हिस्सा 3,816.30 करोड़ रुपये है।कम्पनी का मुख्यालय भुवनेश्वर में है और यह देश की तीसरी सबसे बड़ी एल्यूमीनियम उत्पादक कम्पनी है।