मुंबई। देश की सबसे बड़ी सोड़ा ऐश मैनुफैक्चरिंग कंपनी निरमा ने लाफार्ज का भारतीय सिमेंट बिजनेस अपने नाम कर लिया है। इसके लिए निरमा ने अजय पिरामिल और सज्जन जिंदल की कंपनी जेएसडब्लयू सीमेंट जैसे दिग्गज कंपनी को पछाड़ते हुए लफार्ज का भारतीय बिजनेस अपने नाम किया। जानकारी के मुताबिक 9400 करोड़ रूपये की एंटरप्राइजेज वेल्यू पर निरमा ये डील करने जा रही है। लाफार्ज के पास सालाना 1.1 करोड़ टन सीमेंट प्रोडक्शन करने की क्षमता है।

लाफार्जहोलसिम ने सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने निरमा के साथ समझौता किया है। लाफार्जहोलसिम के सीईओ एरिक ओलसेन ने कहा कि यह सौदा उनके डिसइन्वेस्टमेंट प्रोग्राम का अहम हिस्सा है और इसके लिए वो दो तिहाई विनिवेश कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि निरमा के रूप में उन्हें सही पार्टनर मिला है।

By parshv