प्‍लास्टिक के नोट जल्‍द जारी करेगा आरबीआई

0

अगर आपके बैंक के एटीएम से प्‍ला‍स्टिक के नोट निकलें तो चौंकिएगा मत, रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय बैंक परीक्षण के तौर पर जल्दी ही प्लास्टिक का नोट जारी करेगा।

दरअसल, प्‍लास्टिक के नए नोट कागज के नोट के मुकाबले ज्‍यादा चलेंगे, यही वजह है कि रिजर्व बैंक ऐसा कदम उठाने जा रहा है। कश्मीर विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल क…

प्‍लास्टिक के नोट जल्‍द जारी करेगा आरबीआई

अगर आपके बैंक के एटीएम से प्‍ला‍स्टिक के नोट निकलें तो चौंकिएगा मत, रिजर्व बैंक के गवर्नर डी सुब्बाराव ने बुधवार को बताया कि केंद्रीय बैंक परीक्षण के तौर पर जल्दी ही प्लास्टिक का नोट जारी करेगा।

दरअसल, प्‍लास्टिक के नए नोट कागज के नोट के मुकाबले ज्‍यादा चलेंगे, यही वजह है कि रिजर्व बैंक ऐसा कदम उठाने जा रहा है। कश्मीर विश्वविद्यालय के बिजनेस स्कूल के छात्रों के साथ बातचीत में सुब्बाराव ने कहा, ‘हम प्लास्टिक के नोटे लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम इसे परीक्षण के तौर पर पेश करने पर विचार कर रहे हैं और अगर यह सफल होता है तो इसे पूरे देश में जारी किया जाएगा।’

प्‍लाटिक के नोटों की शुरुआत करने के पीछे उन्‍होंने कारण बताया कि ऐसे नोट पर्यावरण अनुकूल होते हैं, क्योंकि कागज के नोट के मुकाबले ये ज्यादा समय तक चलते हैं।

बता दें कि शुरुआत में रिजर्व बैंक और सरकार ने दस रुपए के एक अरब प्लास्टिक नोट जारी करने का फैसला किया है। परीक्षण के तौर पर इन नोटों को कोच्चि, मैसूर, जयपुर, भुवनेश्वर और भुवनेश्वर में जारी किया जाना है।

प्‍लास्टिक के नोटों की खासियत यह है कि वो पानी में गीले होने के बाद फटते नहीं हैं और मोड़ कर रखने में भी इन्‍हें कोई परेशानी नहीं होती है। इसके साथ ही ये नोटों कागज के नोटों के मुकाबले काफी लंबे समय तक चलते रहते हैं। वैसे कई देशों में प्‍लास्टिक करेंसी चलती है।