पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने मंगलवार को कहा कि ‘फर्जी आर्थिक आकंड़ों’ के जरिए देश को ‘गुमराह’ किया जा रहा है। उन्होंने डॉलर के मुकाबले रुपए में गिरावट को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना भी साधा। उन्होंने भाजपा सरकार में आर्थिक वृद्धि के आंकड़ों को भी चुनौती दी।
पूर्व भाजपा नेता ने कहा कि निवेशकों ने लाखों करोड़ रुपए (बाजार से) निकाल लिये हैं, जो चिंता की बात है। सिन्हा ने कहा,”साल 2013 में जब रुपए में गिरावट आई थी तो वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुटकी ली थी कि रुपए आईसीयू में चला गया है। आज वे डॉलर के मुकाबले रुपए के मूल्य के 75 के करीब पहुंच जाने के बाद भी एक शब्द नहीं बोल रहे हैं।’’